Posted on

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 2 लाख कोरोना टेस्ट का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां जिले के अलावा संभाग के अन्य जिलों से भी कोरोना टेस्ट आते हैं। प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि 7 मार्च से वायरल डाइग्नोस्टिक रिसर्च लेबोरेट्री माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कोविड जांच प्रारंभ की।

माइक्रोबायोलॉजी के वरिष्ठ आचार्य डॉ. पीके खत्री ने बताया कि डॉक्टर्स व तकनीकी कर्मचारियों की टीम ने कोविड जांच प्रारंभ की। कम संसाधनों के बावजूद प्रारंभ से ही प्रतिदिन 250 सैंपल निर्धारित सीमा से ज्यादा 750 सैंपल की जांच शुरू की गई। फिर प्रतिदिन 15 सौ व दो हजार सैंपल जांच किए गए। फिर राज्य सरकार ने नए उपकरणों के स्थापना की मंजूरी दी। उसके बाद 4 हजार सैंपल प्रतिदिन जांच करने की क्षमता विकसित की गई।

ये टीम लगी रहती है रोज कोरोना जांच में
डॉ. अर्चना बोड़ा, डॉ. सरोज मीना, लक्ष्मी राठौड़, सुनील भूषण, डॉ. वरूण कोठारी, डॉ. मर्शरत अफरोज, प्रगति, महिमा, रंजना सांखला, रामदेव, दीप शिखर, प्रवीण राठौड़, डॉ. रविन्द्र सिंह, शिवानी खुल्लर, कुसुम लता, चंदप्रकाश, मोहित पंवार, डॉ. स्वाति दुग्गल, डॉ. ज्योति, डॉ. आशा, डॉ. दुर्गाप्रसाद, डॉ. सारांश, डॉ. श्रेया प्रधान, डॉ. शहबाज, डॉ. पूजा, सुबोध, शैलेन्द्र प्रमिला, प्रियंका, नितिश, राहुल, अमित, रीतु, सुधीप, तेजन्द्र, ओम प्रकाश पंवार, घनश्याम टाक, शैलेन्द्र, महिपाल, जितेन्द्र, राजन , निर्मला व गजेन्द्र जांच कार्यों में सहयोग करते हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *