बाड़मेर. शिव क्षेत्र के गोरसिया का तला (काश्मीर ) सरहद में नलकूप पर बनी पानी की डिग्गी में सोमवार को डूबने से तीन भाई – बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदु ने बताया कि प्रहलादपुर (उंडू) निवासी गिरधारीराम पुत्र मोतीराम मेघवाल गोरसियों का तला निवासी गंगाराम के कृषि कुए पर काम करता है। सोमवार सुबह गिरधारीलाल के पुत्र राणाराम (15 ) व जैसाराम (13 ) नलकूप के पास बनी पानी की डिग्गी के पास कपड़े धोने व नहाने के लिए गए। काफी देर तक वापस नहीं आने पर पुत्री गुड्डी (18) उन्हें तलाश करने के लिए डिग्गी पर पहुंची। इस दौरान तीनों की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई।
पिता के साथ करते थे काम
जानकारी के अनुसार दोनों पुत्र राणाराम व जैसाराम पिता के साथ कार्य करते थे, जो हमेशा की तरह डिग्गी पर स्नान करने के लिए गए। आशंका जताई जा रही है कि एक के डूबने के बाद दूसरे ने बचाने का प्रयास किया तब दूसरा भी डूब गया।
बचाने की कोशिश में बहन भी डूबी
घर पर खाना बना रही बहन इंतजार करती रही। दोनों के घर नहीं पहुंचने पर वह डिग्गी पर भाइयों को ढूंढने के लिए पहुंची। बचाने के प्रयास में वह भी डूब गई।
Source: Barmer News