Posted on

जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सिरोही चौकी ने आबूरोड में होमगार्ड के उपकेन्द्र में रिफ्रेशर कोर्स करने पर मिले मानदेय के बदले छह होमगार्डों से दो-दो हजार कर कुल १२ हजार रुपए रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि आबूरोड में अरबन होमगार्ड उपकेन्द्र के प्रभारी व हेड कांस्टेबल भूराराम (५९) पुत्र छोगाराम मीणा को छह होमगार्ड से दो-दो हजार यानि कुल १२ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उसने आबूरोड स्थित अरबन होमगार्ड उपकेन्द्र कार्यालय में यह रिश्वत राशि ली थी। एसीबी चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित ने दबिश देकर हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके पास काले हैण्ड बैग में दस्तावेजों के बीच रखे १२ हजार रुपए बरामद किए।

कोर्स के २-२ हजार व ड्यूटी लगाने के २-२ हजार की डिमाण्ड
एएसपी नारायणसिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल अरबन होमगर्ड उपकेन्द्र का प्रभारी है। जो कानून-व्यवस्था में पुलिस की मदद के लिए होमगार्डों की ड्यूटी लगाता है। गत ७ जुलाई से २० अगस्त तक २२ होमगार्ड ने ४४ दिन के रिफ्रेशर कोर्स में भाग लिया था। बदले में हर होमगार्ड को २०० रुपए प्रतिदिन की दर से ८८०० रुपए मानदेय मिलने थे। इसके अलावा कानून-व्यवस्था में ड्यूटी के लिए ६९३ रुपए प्रतिदिन प्रति होमगार्ड दिए जाते हैं। आरोपी हेड कांस्टेबल ने रिफ्रेशर कोर्स के मानदेय के भुगतान की एवज में से आधी राशि रिश्वत मांगी थी। फिर वह २-२ हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ था। होमगार्ड मनीष सैनी, प्रवीण शर्मा व मयूर शर्मा ने एसीबी से शिकायत की। यह मानदेय राशि बैंक खाते में जमा होने पर छह होमगार्ड उसे २-२ हजार रुपए देने कार्यालय पहुंचे, जहां उसे १२ हजार रुपए दे दिए। तभी एसीबी ने हेड कांस्टेबल भूराराम को पकड़ लिया।

एक साल बाद ही होना है रिटायरमेंट
आरेापी हेड कांस्टेबल भूराराम से सभी होमगार्ड कई दिनों से त्रस्त थे। हेड कांस्टेबल का अगले साल ही रिटायरमेंट होना है। वह सिरोही जिले में मीणवाड़ा भाटकड़ा के स्वरूपनगर का रहने वाला है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *