जोधपुर. पारिवारिक सदस्य की मृत्यु पर परिवार में प्रेतात्मा का साया बताकर मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में तलवारों के साथ पहुंचने वाले दोनों व्यक्तियों को शनिवार को दूसरे ही दिन जमानत पर छोड़ दिया गया।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार पाली जिले में जाडन निवासी भंवरलाल पुत्र नाथूराम और भोपतराम पुत्र पुरुषोत्तम भाट को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मुचलके पर छोडऩे के आदेश दिए गए।
आत्मा लाने पहुंचे थे दोनों आरोपी
भंवरलाल व भोपतराम के पारिवारिक सदस्य की एमडीएम अस्पताल में दो साल पहले मृत्यु हो गई थी। तब से परिवार में अशांति का माहौल है। परिवार के सदस्य दिवंगत आत्मा को जिम्मेदार मान रहे थे। इसका समाधान करने के लिए दोनों आरोपी तंत्र-मंत्र से आत्मा को वश में करने के लिए तलवारें लेकर अस्पताल पहुंचे थे। ट्रोमा सेंटर में पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। दो तलवारें जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया था।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार पाली जिले में जाडन निवासी भंवरलाल पुत्र नाथूराम और भोपतराम पुत्र पुरुषोत्तम भाट को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मुचलके पर छोडऩे के आदेश दिए गए।
Source: Jodhpur