बाड़मेर. जिले में मानसून अभी मेहरबान बना हुआ है। जिले के कई गांवों में शुक्रवार को भी अच्छी बरसात हुई। सबसे अधिक बरसात पचपदरा में 38 एमएम रेकार्ड की गई है। वहीं जिले में 1 जून से अब तक सबसे अधिक बरसात चौहटन में रेकार्ड हुई है। क्षेत्र में 406 एमएम बारिश हुई, जो जिले में सबसे अधिक है। वहीं पचपदरा में सबसे कम बारिश केवल 101 ही मानसूनी सीजन में दर्ज की गई है।
जिले में अब तक बारिश का औसत 267 एमएम
बाड़मेर जिले में 1 जून से अब तक कुल बरसात का औसत 267.93 एमएम रहा है। वहीं 1 जनवरी से देखा जाए तो 4 सितम्बर तक 304.47 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है।
गांवों में अच्छी बरसात के बाद किसान हर्षित
गांवों में मानसून ने जाते-जाते तर कर दिया। इससे किसानों को काफी राहत मिली है। टिड्डी के संकट से परेशान बरसात अच्छी होने के बाद हर्षित है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में भी पिछले दिनों से लगातार मेघ मेहरबान है। इसलिए यहां पर भी टिड्डी से प्रभावित कृषकों को अच्छे जमाने की उम्मीेद है।
नाडी-तालाबों में आया पानी
जिले में अच्छी बरसात से नाडी-तालाबों में काफी पानी आया है। जो गांव ग्रामीणों और जलापूर्ति से वंचित क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। वहीं जिले के कुछ क्षेत्र में उम्मीद से कम बरसात हुई है। वहां पर किसानों को अब भी एक अच्छी बरसात का इंतजार बना हुआ है।
1 जून से 4 सितम्बर तक कहां कितनी बारिश
बाड़मेर 308
बायतु 309
धोरीमन्ना 195
गडरारोड़ 231
गिड़ा 291
चौहटन 406
गुड़ामालानी 228
सिवाना 238
पचपदरा
समदड़ी 224
सेड़वा 359
रामसर 324
शिव 254
सिणधरी 248
Source: Barmer News