Posted on

जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत सांगरिया ओवरब्रिज से पहले पेट्रोल पंप के पास रविवार रात ट्रक की चपेट से मोटरसाइकिल सवार एक मासूम बालक की मृत्यु और उसके माता-पिता व बड़ा भाई घायल हो गए। पिता की हालत गंभीर बताई जाती है।

उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने बताया कि बोरानाडा में हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में कार्य करने वाला सालगराम मीणा अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-१ स्थित धर्म भाई मनोहरसिंह व उसके परिवार से मिलने गया था। रात खाना खाने के बाद वो परिवार सहित घर जाने लगे। मनोहरसिंह उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर घर छोडऩे के लिए रवाना हुआ। सालगराम ने अपने एक पुत्र को मनोहरसिंह के घर पर ही छोड़ दिया। मनोहरसिंह बाइक चला रहा था। जबकि सालगराम, उसकी पत्नी राधा व दो पुत्र पीछे सवार थे। सांगरिया ओवरब्रिज से पहले पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। सभी उछलकर सड़क पर जा गिरे। भरत (५) पुत्र सालगराम मीणा ट्रक के आगे गिर गया और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। भरत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके पिता के सिर में गंभीर चोट आई।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *