बाड़मेर. शहर के नेहरू नगर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में दुकानदार को बातों में लगाकर गहने पार करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। दुकानदार उस दिन शाम को जब सामान पैक करने लगा तो पता चला कि गहने कम है। उसने दुकान में लगे सीसीटीवी देखा तो तो दो संदिग्ध आभूषण पार करते नजर आए। दुकानदार ने गुरुवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।
कोतवाल रामप्रतापसिंह चारण ने बताया कि विश्वास ज्वैलर्स के मालिक तिलोकचंद सोनी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार दोपहर को जब वह खाना खाने गया तो उसके पिता दुकान पर बैठे थे। इस बीच दो लोग चांदी का ताबीज लेने के लिए आए। उसके पिता जब ताबीज दिखा रहे थे तो एक ने दुकान में रखी डिब्बी में लगभग 27 ग्राम सोना व अन्य आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी करीब 1.30 लाख के गहने चोरी करके ले गए।
एक ने बातों में उलझाया, दूसरे ने कर दिया हाथ साफ
दुकान में आए आरोपियों ने 150 रुपए का चांदी का ताबीज खरीदा। इस दौरान दुकान मालिक को बातों में उलझाए रखा और दूसरा साथी ने वहां पास में रखे सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
Source: Barmer News