बाड़मेर. पंचायत आम चुनाव में बाड़मेर जिले में प्रथम चरण के तहत रविवार को नाम वापसी के साथ ही तस्वीर साफ हो गई है। जिले में अब 24 ग्राम पंचायतों में 13 स्थानों पर सीधी टक्कर होगी। वहीं तीन ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
जिले में नाम वापसी के पूरे दिन उम्मीदवारों को लेकर मान-मनोव्वल में बीता। समर्थक एक-दूसरे को समझाते रहे और नाम वापसी को लेकर गांवों में माहौल दिखा। हालांकि कोविड के असर के कारण भीड़-भाड़ जैसा नहीं था। नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी कुछ लोगों के साथ पहुंचे।
जिले की चार पंचायत समितियों में होंगे चुनाव
बाड़मेर जिले की चार पंचायत समिति आडेल, धोरीमन्ना, पाटौदी और सेड़वा की कुल 24 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच चुने जाने हैं। इसमें सेड़वा की तीन ग्राम पंचायतों जाटों का बेरा, सरला व सिणहर में निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। यहां पर एक-एक प्रत्याशी ही मैदान में रहे। सरला में छह में से 5 ने नामांकन वापस ले लिए। वहीं जाटो का बेरा व सिणहर में एक-एक ही नामांकन हुए थे।
13 पर सीधा, 4 में त्रिकोणीय, 3 स्थानों पर चतुष्कोणीय मुकाबला
जिले की 24 ग्राम पंचायतों में 13 स्थानों पर दो-दो प्रत्याशी होने से यहां पर सीधा मुकाबला होगा। वहीं चार स्थानों पर त्रिकोणीय मुकाबला व 3 ग्राम पंचायतों में चार-चार सरपंच प्रत्याशी मैदान में है। ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है।
यहां चुने जाएंगे सरपंच
आडेल पंचायत समिति
ग्राम पंचायत
-आसूओं की ढाणी
-खारड़ी बेरी
———
धोरीमन्ना पंचायत समिति
ग्राम पंचायत
-कातरला खिलेरियां
-खारी
———-
पाटोदी पंचायत समिति
ग्राम पंचायत
-साजियाली रूपजी राजेबरी
-डऊकियों का तला
———
सेड़वा पंचायत समिति
ग्राम पंचायत
-सेड़वा
-कुंदनपुरा
-चिचड़ासर
-भंवार
-सालरिया
-शेरपुर
-सड़ा
-लकड़ासर
-जाटों का बेरा: निर्विरोध
-सरला : निर्विरोध
-नवताला बाखासर
-हरपालिया
-पांधी का निवाण
-आलू का तला
-बामनाला डेर
-गुले की बेरी
-जानपालिया
-सिणहर : निर्विरोध
Source: Barmer News