बाड़मेर. राजकीय अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई है। अब एक्स-रे व सोनोग्राफी जांच की सुविधा दो शिफ्ट में होगी। मरीजों को इससे काफी राहत मिलेगी। अभी तक सोनोग्राफी व एक्स-रे एक ही शिफ्ट में संचालित हो रहे थे।
राजकीय अस्पताल में रविवार को विधायक मेवाराम जैन, पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई, सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई आदि ने विचार विमर्श के बाद उक्त निर्णय लिए गए।
अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क दवा, जांच आदि के साथ सुलभ व तत्काल सुविधा मिले इसके लिए अस्पताल में दो शिफ्ट में एक्सरे, सोनोग्राफी व विभिन्न प्रकार की जांचें प्रात: आठ से रात्रि आठ बजे तक शुरू करने का निर्णय लिया गया। एक्सरे जांच पुराने भवन में दो शिफ्ट में चलेगी। वहीं आपातकाल में मरीजों को रेफर टू हायर सेंटर से निजात दिलाते हुए प्रसव सेवाएं व जांच रात्रि में करने तथा जेनेरिक दवा केंद्र पर आर्थोपेडिक व सर्जिकल सामग्री रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने अधिकारियों के साथ कोविड वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
Source: Barmer News