जोधपुर. मरुधरा के वीर वीरांगनाओं के अपूर्व बलिदान से जुड़ी गौरवपूर्ण गाथाओं से परिपूर्ण मेहरानगढ़ के प्रवेश द्वार करीब छह माह के बाद फिर से खोलने की तैयारियां शुरू की जा रही है। मेहरानगढ़ की देखरेख करने वाले म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से स्टाफ के तमाम लोगों व गाइड को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मेहरानगढ़, जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय पर्यटकों के लिए १८ मार्च से बंद हैं। एेसे में मेहरानगढ़ के पर्यटकों के लिए खुलने से पिछले छह माह से आर्थिक रूप से परेशान हजारों परिवार के लिए फिर से रोजगार के नए द्वार भी खुल सकते है। पर्यटन व्यवसाय पर निर्भर पांच सितारा होटल्स, गेस्ट हाउस, हवाई सेवाएं, बस, कोच, टूरिस्ट टैक्सी, ऑटो चालक, तांगा वाले, टूरिस्ट गाइड, हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी सहित हजारों परिवारों का जीवन पर्यटन व्यवसाय से प्रभावित होता है।
म्यूजियम ट्रस्ट की बैठक में होगा अंतिम निर्णय
आगामी दो तीन दिन में शहर में कोरोना संक्रमण मामलों की समीक्षा के बाद मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की बैठक में किले को पर्यटकों को खोलने के लिए अंतिम फैसला लिया जाएगा।
करणीसिंह जसोल, निदेशक मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट जोधपुर
Source: Jodhpur