Posted on

पाटोदी. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को प्रधान रसीदा बानो की अध्यक्षता व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुई। इसमें पानी, बिजली, सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं के मु़द्दे छाए रहे।

राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने गत बैठक की कार्यवाही का पठन किया। इसके बाद अनुमोदन किया गया।

बैठक में सांगरानाडी सरपंच मानाराम चांदोरा ने कहा कि पाटोदी से सांगरानाडी रोड पर कुछ समय पहले पेचवर्क किया गया था, लेकिन सड़क कई स्थानों से सड़क उखड़ गई।

इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता गिरधारीराम चौधरी ने कहा कि जो सड़के पेचवर्क के लायक हैं उन्हें सुधार किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य यासीन खान ने कहा कि सांगरानाड़ी से नवोड़ा बेरा नई सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्णनहीं किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता में सुधार करने की जरूरत है।

पाटोदी प्रधान रसीदा बानो ने कहा कि जो भी सड़कें बन रही हैं, उनकी अच्छी गुणवत्ता हो। सरपंच संतोषी जीनगर ने कहा कि अस्पताल से बस स्टैंड होते हुए बाजार तक डामरीकरण सड़क स्वीकृत है, लेकिन उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ। इस पर सहायक अभियंता ने बजट की कमी बताते हुए बजट उपलब्ध होने पर निर्माण की बात कही।

भाकरसर सरपंच हनीफ खां ने कहा है कि गोपड़ी से इकड़ानी सडक क्षतिग्रस्त है। पंचायत समिति सदस्य रोशन अली छीपा ने सड़कों की पटरियों की जल्द मरम्मत करवाने की बात कही। राजस्व मंत्री ने कहा कि जल्द ही वित्तीय व्यवस्था करवा कर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करवाई जाएगी।

पानी, बिजली का मुद्दा भी छाया-

सांभरा सरपंच गुमानसिंह ने कहा कि महानरेगा के कार्य एक माह से स्वीकृत नही हो रहे हैं। इस पर विकास अधिकारी बाबल ने कहा कि कल ही भेज दिए जाएंगे। सरपंच चिलानाडी जोगेंद्र प्रजापत ने कहा कि दो जीएलआर बने हुए हैं, अगर इनको पाइप लाइन से जोड़ा जाए तो लोगों को पानी मिल सकता है। सरपंच कल्याण सिंह सिसोदिया ने कहा कि चार जीएलआर बने हुए हैं, लेकिन जलापूर्ति नहीं हो रही है।

जिला परिषद सदस्य प्रेमकरण करणोत ने कहा कि माडपुरा पर एक जीएसएस की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि विद्युत कनेक्शन करने में किसी के भेदभाव नहीं करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी, पंसस थानाराम बारूपाल, प्रेमलता प्रजापत, सरपंच सूर्यकान्ता जाट, खनोड़ा सरपंच मुन्नीदेवी, नवोड़ाबेरा सरपंच पपीया बानो, केसरपुरा सरपंच अमरेखां, बडऩावा सरपंच मोहनलाल, बालाराम भील, पंचायत प्रसार अधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी, दुर्गापुरा सरपंच जेठीदेवी, पंसस शान्ति चौधरी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *