जोधपुर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक आयुष मणि तिवारी ने चार से छह अक्टूबर तक श्रीगंगानगर और बीकानेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया गया। उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों ने सीमा की सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। इसके साथ-साथ सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर कोरोना महामारी के बारे में भी जानकारी साझा की गई।
तिवारी ने श्रीगंगानगर और बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। पिछले दिनों सीमा चौकी खयालीवाला के समीप बीएसएफ जवानों द्वारा मार गिराए गए दो पाकिस्तानी तस्करों से संबंधित घटनास्थल का भी जायजा लिया और विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए। आईजी ने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बटालियन मुख्यालय व सीमा चौकियों पर सीमा प्रहरियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा सीमा पर तमाम विषम एवं कठोर परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का पालन करने वाले सीमा प्रहरियों की हौसलाअफ जाई की।
Source: Jodhpur