आऊ (जोधपुर) . जम्भसागर पंचायत में बुधवार को उप सरपंच चुनाव के दौरान एक व्यक्ति का नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशी पक्ष के करीब 50 व्यक्तियों ने आरओ कक्ष में घुसकर रिटर्निंग अधिकारी और पुलिस कर्मियों से मारपीट की। इस संबंध में भोजासर थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया है।
भोजासर थानाधिकारी डॉ.मनोहर विश्नोई ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी रविन्द्र बाबू पाठक (व्याख्याता राउमावि लोहावट) पंच, सरपंच और उप सरपंच चुनाव में ड्यूटी पर तैनात थे। छह अक्टूबर शाम को सरपंच चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी नवनिर्वाचित सरपंच, वार्ड पंचों की बैठक लेकर सूचना बोर्ड पर चस्पा की गई।
निर्धारित शैड्यूल के अनुसार बुधवार को उप सरपंच का कार्यक्रम सुबह नौ बजे प्रथम बैठक का नोटिस, दस बजे तक नाम-निर्देशन पत्र तथा दस से ग्यारह बजे तक नाम जांच व नाम वापसी तथा मतदान का समय ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे तक था। वार्ड पंच समय पर उपस्थित नहीं होने से पुन: समय निर्धारण किया गया जिसमें नाम निर्देशन 11.45, नाम वापसी व जांच 12 बजे तक तथा मतदान 12.30 बजे तक करवाने का निर्णय किया गया।
इस दौरान केवल चार अभ्यर्थियों तारा, तेजाराम, लालाराम एवं खींयाराम ने नामांकन पत्र भरा जिसमें से थोड़ी देर बाद तारा व खींयाराम ने नामांकन वापस ले लिया तथा लालाराम का नामांकन पत्र त्रुटि के कारण निरस्त हो गया। ऐसे में चुनाव मैदान में शेष बचे तेजाराम को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जिससे लालाराम के पक्ष के तकरीबन 50 लोग आरओ के कक्ष में घुस गए। इनमें नव निर्वाचित सरपंच का पति भी शामिल था।
ये लोग हाथ में पत्थर एवं बांस की बल्लियां लेकर मारपीट पर उतारू हो गए जिसमें कुछ पुलिस वालों को चोटें आई। आरोपियों ने आरओ से मारपीट की तथा वहां पड़े नामांकन पत्र एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Source: Jodhpur