Posted on

जोधपुर. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान जोधपुर सर्किट हाउस में सुबह करीब पांच घण्टे तक आमजन से मुलाकात की।

भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सुबह 9.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक जन सुनवाई की। करीब पांच घंटे तक आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। तीन बजे बाद जोधपुर संसदीय क्षेत्र के फलोदी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो गए।

कोरोना में केवल भाजपा कार्यकर्ता मदद को निकले
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, भाजपा केवल चुनाव के समय सक्रिय हो और काम करे, ऐसी पार्टी नहीं है। शीर्ष नेतृत्व से जमीन पर काम करने वाला हरेक कार्यकर्ता वर्षभर जनता के बीच में रहकर काम करता है। कोरोना आपदा के समय में जब दुनिया की सभी राजनीतिक पार्टियां सीतनिद्रा में चली गई थीं, उस समय भी भाजपा कार्यकर्ता अपने जीवन को खतरे में डालकर अभावग्रस्त लोगों के जीवन को उभारने के लिए काम कर रहा था। शेखावत ने कहा, भाजपा कार्यकर्ता लगातार पांच साल तक मेहनत करता है। उसी का परिणाम है कि भाजपा लगातार प्रदेश दर प्रदेश चुनाव जीतती जा रही है।

जोधपुर, जयपुर और कोटा जीतेंगे
शेखावत ने कहा, नगर निगम चुनाव की तैयारी तो हमने पिछले समय में ही शुरू कर दी थीं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट, दोनों के आर्डर आ गए हैं, चुनाव कार्यक्रम घोषित होने वाला है। हमने अपनी तरफ से चुनाव की रणनीति बनाकर प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे आदि का काम आरंभ कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां शुक्रवार को जोधपुर में थे। उनके साथ भी हमने विभिन्न समूहों में बैठकर चर्चा की है। भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित और ऊर्जा से भरा हुआ है। राजस्थान सरकार की नाकामियाबी के कारण से जनता में जबर्दस्त रोष है। मैं विश्वास के साथ में कह सकता हूं कि दोनों नगर निगम जोधपुर के और इसके अतिरिक्त जयपुर और कोटा, तीनों में अप्रत्याशित परिणाम आएंगे। भाजपा तीनों ही जगह छहों बोर्ड बनाएगी। ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *