जोधपुर. क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से प्रदेश के खेलमंत्री अशोक चांदना के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला खेल अधिकारी गोविन्दसिंह परिहार ने बताया कि उम्मेद स्टेडियम में बॉक्सिंग प्रदर्शन मैच में मानव ने अंकित को, विशाल ने मयंक को व मुनमुन ने अक्शा को हराया। शाम को हुई जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में पॉमल होर्स में शुभम पहले व भारत दूसरे तथा टेबल वॉल्ट में संगीता पहले व दिशा दूसरे स्थान पर रही। फुटबॉल के प्रदर्शन मैच में फ्रीडम क्लब ने उम्मेद क्लब को ५-३ गोल से हराया। मैचों के बाद खेल अधिकारियों सहित विभागीय कर्मचारियों व खिलाडि़यों ने केट काटकर खेलमंत्री का जन्मदिन मनाया। चैनपुरा इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन व सॉफ्टबॉल के प्रदर्शन मैच आयोजित किए गए। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
केक काटकर जन्मदिन मनाया
जेएनवीयू मक्केबाजी रिंग पर बॉक्सिंग के खिलाडि़यों ने केक काटकर खेल मंत्री का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मक्केबाजी कोच विनोद आचार्य, सीआईएसएफ के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुनील आर्य, विशाल व्यास सहित सब जूनियर, जूनियरए व सीनियर मुक्केबाज उपस्थित थे।
Source: Jodhpur