Posted on

जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत बासनी बेंदा में आवासीय कॉलोनी के मकान में हैण्डीक्राफ्ट व्यवसायी ने बुधवार तड़के रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पास मिले सुसाइड नोट से पुलिस को अंदेशा है कि उधार दिए 7.50 लाख रुपए वापस न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की।

थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि बासनी बेंदा में आशापूर्णा हैरिटेज निवासी प्रेमसिंह (42) पुत्र नरपतसिंह ने कमरे में रस्सी के फंदे से लटककर जान दी है। घरवाले तड़के तीन बजे नींद से उठे तो प्रेमसिंह फंदे पर लटका नजर आया। परिजन ने फंदा काटकर उसे तुरंत नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। मृतक हैण्डीक्राफ्ट का ऑनलाइन व्यवसाय करता था। उसने गत वर्ष आवासीय कॉलोनी में मकान खरीदा था।
दो-तीन साल पूर्व दिए थे 7.50 लाख रुपए उधार

जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा था कि प्रेमसिंह ने दो-तीन वर्ष पूर्व एक व्यक्ति को 7.50 लाख रुपए उधार दिए थे। यह राशि वह लम्बे समय से वापस मांगने के लिए तकाजा कर रहा था, लेकिन उधार लेने वाले ने राशि नहीं लौटाई। इसको लेकर वह काफी परेशान था। संभवत: इसी के चलते उसने जान दी है। हालांकि आत्महत्या के लिए पुलिस को यह वजह गले नहीं उतर रही है। फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *