Posted on

जोधपुर. ‘राजस्थान पत्रिका’ दीपावली शॉपिंग फेस्टिवल का आगाज नवरात्र के पहले दिन से हो गया। प्रायोजक आराध्या फर्नीचर, सह प्रायोजक राइट चॉइश, गिफ्ट पार्टनर मधु पब्लिसिटी और प्रिंट पार्टनर अरोड़ा पब्लिसिटी है। इस फेस्टिवल के तहत खरीदारी करने पर हर सप्ताह लक्की ड्रा द्वारा 6 गिफ्ट और 8 बम्पर ड्रॉ भी निकाले जाएंगे। पहले दिन ही ग्राहकों में इसके प्रति काफी उत्साह दिखा।
सुपर फर्निशिंग सरदारपुरा, शिवम ज्वैलर्स नई सडक़, रामजी स्वीट्स पावटा, अम्बाजी इलेक्ट्रॉनिक शक्ति नगर, राजा हुंडई सूरसागर रोड, अनंतराम कट्टा सोजती गेट, काजूकतली वाला सोजती गेट, हेलमेट शॉपी शनिश्चरजी का थान, शारदा इलेक्ट्रिकलस सोजती गेट से खरीदारी करें और फेस्टिवल का हिस्सा बनें। इसी प्रकार लवीना फैशन चौहाबो, ऋषि एंटरप्राइजेज जालोरी गेट, ललित एंटरप्राइजेज सिवांचीगेट, आचार्या रत्ना राजीव मिश्रा सरदारपुरा, वर्धमान प्लाईवुड सरदारपुरा, रेमंडस नई सडक़, उत्सव साड़ी नई सडक़, गांधी सनगार्ड वेसेलिन, टुन्नू वाशिंग पाउडर, शिया हेल्थ केअर शनिश्चरजी का थान से खरीदारी कर ड्रॉ का हिस्सा बन सकते हैं। एस जी सोलर मानजी का हत्था, देवड़ा हुंडई न्यू पावर हाउस रोड, चंद्रा किचन स्टेशन रोड और राइट चॉइस शनिश्चरजी का थान पर भी फेस्टिवल का लुत्फ उठा सकते हैं।

बाजारों में रौनक
इस बीच लंबे समय बाद कोरोना काल में बाजारों में वाहन, घर, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल उत्पाद, आभूषण सहित सभी तरह की गृह उपयोगी वस्तुएं खरीदने के लिए लोगों की चहल पहल नजर आई। बड़ी संख्या में लोगों ने दुपहिया वाहन खरीदे। इसके साथ ही कई आकर्षक आफर्स इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदी में देखने को मिले।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *