बाड़मेर. दीपावली पर बोनस की मांग को लेकर सोमवार को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइन यूनियन के बैनर तले बाड़मेर शाखा कार्र्मिकों ने दोपहर में जोरदार प्रदर्शन कर बोनस देने की मांग की।
शाखा सचिव गजेंद्रसिंह सियाग ने बताया कि रेलवे की ओर से दिवाली का बोनस नवरात्र शुरू होते ही मिल जाता है। लेकिन इस बार अब तक बोनस की घोषणा नहीं हुई है। जबकि रेलवे की गुड्स ट्रेनों से कोरोना काल में भी ज्यादा राजस्व अर्जित हुआ है। इसलिए रेलवे को जल्द ही कर्मचारियों को उनका हक देते हुए बोनस की घोषणा करनी चाहिए।
हर बार नवरात्र में मिल जाता है बोनस
कार्मिकों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवरात्र में उनको बोनस मिल जाता है। लेकिन इस बार अब तक घोषणा भी नहीं हुई है। सरकार को रेलकार्मिकों के बोनस की जल्द घोषणा करनी चाहिए।
तीन दिन होंगे प्रदर्शन
रेलवे कार्मिक लगातार तीन दिनों तक प्रदर्शन करेंगे। शाखा मुख्यालय के बाद दूसरे दिन मंगलवार को छोटे स्टेशनों पर प्रदर्शन किया जाएगा, इसके बाद मंडल स्तर पर होगा। इसके बाद भी बोनस नहीं मिलने पर जाम को लेकर तैयारी की जाएगी।
Source: Barmer News