Posted on

बाड़मेर. 25 अक्टूबर को धनतेरस मनाई जाएगी। कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर यह त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली और अमावस्या को बड़ी दिवाली मनाई जाएगी।

धनतेरस पर धनवंतरि और कुबेर के साथ माती लक्ष्मी की पूजा होती है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर प्रगट हुए थे।

सर्वार्थ सिद्धि योग मे दो दिन मनाई जाएगी धनतेरस..अलग अलग खरीदी और पूजन मुहूर्त, राशि अनुसार करें शॉपिंगमान्यता है कि धनतेरस के दिन पूजा और कुछ चीजों की खरीदारी करने पर घर में धन, सुख और समृद्धि का वास होता है। शुक्रवार की शाम को प्रदोष काल में मां लक्ष्मी के साथ कुबेर ओर यमराज की पूजा भी की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन श्रद्धा पूर्वक यमराज का नमन करते हैं तो घर में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती।

धनतेरस के दिन कुछ टोटके किये जाते हैं जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है। जानते है ज्योतिषाचार्य….

1 मुख्य द्वार पर तेल के दीपक में दो काली गुंजा डालनी चाहिए। ऐसा करने से साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी।

2 संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो धनतेरस के दिन पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हें पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें। लाभ होगा।

3 बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें।

4 जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो धनतेरस के दिन दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें।

5 इस दिनमुख्य दरवाजे पर दक्षिण की ओर मुख करके दीपदान करने से अकाल मत्यु का भय नही होता।

6 श्री यंत्र, ओर कुबेर यंत्र स्थापित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

7 पांच गोमती चक्र पर चंदन लगाकर लक्ष्मी पूजन करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें।

8 लक्ष्मी-गणेश और कुबेर यंत्र का पूजन करने के बाद रात को 21 चावल के दाने को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर धन रखने वाली जगह पर रख दें। धनतेरस के दिन इस उपाय से आर्थिक संपन्नता आती है।

9 अचानक धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाएं और साथ में 13 कौड़ियां को लेकर आधी रात के समय घर के प्रत्येक कोने में रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति को अचानक धन संपदा की प्राप्ति होती है।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *