जोधपुर. गुजरे सात माह बाद मंगलवार से देश में शुरू हो रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में जोधपुर मण्ड़ल की बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन को पहले फेरे में ही रद्द कर दिया गया है। अब मंगलवार को बाड़मेर-ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण बाड़मेर-ऋषिकेश सहित 8 त्योहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही डिब्रूगढ-लालगढ-डिब्रूगढ़ ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।
मारवाड़ के लोगों को लंबे समय से इंतजार था
मारवाड़ से हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन के संचालन का लंबे समय से इंतजार था। लेकिन किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को बाड़मेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या ०४८८७ बाड़मेर-ऋषिकेश रद्द कर दी गई। वहीं, ऋषिकेश से २१ अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या ०४८८८ ऋषिकेश-बाड़मेर भी रद्द रहेगी।
30 नवम्बर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल
पिछले करीब ७ माह से कोरोना के चलते बंद हुई भारतीय रेलवे अब पटरी पर आने लगी है। कोरोना काल में अनलॉक के बाद अब रेलवे त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार से फेस्टिवल स्पेशल नाम से ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। ये सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें २० अक्टूबर से ३० नवम्बर तक चलेगी। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे को १६ टे्रनें मिली हैं। वहीं जोधपुरवासियों को जोधपुर मण्डल की ३ सहित कुल ८ ट्रेनें मिलेगी।
जोधपुर वासियों को मिलने वाली ट्रेनें
– बाड़मेर-ऋषिकेश नियमित । (यह अब रद्द हो गई है)
– भगत की कोठी-बांद्रा एक्सप्रेस ।
– मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से बनारस के लिए।
– बीकानेर-दादर
– बीकानेर-बांद्रा
– बैंग्लुरु-जोधपुर
– श्रीगंगानगर-बांद्रा
– बांद्रा-जैसलमेर
Source: Jodhpur