वैष्णोदेवी दरबार कटरा(जम्मू-कश्मीर).
कोरोनाकाल में माता वैष्णोदेवी का दरबार सजा है। सर्वे भवंतु सुखिन: की शुभेच्छा से सारा संसार कोरोना से मुक्ति पाकर फले-फूले इस मनोकामना से इस बार मां के दरबार की नवरात्रा की विशेष झांकि फूल-फल-और नारियल से तैयार की गई है। करीब 7000 लोग प्रतिदिन माता के दर्शन को पहुंच रहे है। श्री वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड की ओर से कोविड-19 के नियमों की पूर्णतया पालना करते हुए दर्शनार्थियों को सुरक्षित दर्शन करवाए जा रहे है वहीं मोबाइल एप, लाइव आरती और ऑन लाइन प्रसाद की सुविधा ने चैत्र नवरात्रा में देशभर में माता के करोड़ों भक्तों की भावना को जोड़ा है।
18 मार्च को पूर्ण लॉकडाउन में मंदिर में दर्शन स्थगित किए गए थे, 16 अगस्त को पुन:मदिर के द्वार खुलने के बाद में श्राइन बोर्ड की ओर से कोरोना में भक्तों की सुरक्षा के लिए पूर्ण इंतजाम किए गए है। देश में नवरात्रा में सर्वाधिक भक्त हर साल वैष्णोदेवी दर्शनार्थ पहुंचते है, कोरोनाकाल में भी अनन्य भक्त की यहां आने की आतुरता को देखते हुए इंतजाम कर लिए गए है।
7000 भक्तों को हो रहे है दर्शन
नवरात्रा के पहले दिन ही 5000 भक्त स्थानीय और देशभर से पहुंचे। अब यह आंकड़ा 7000 पार हो गया है। स्थानीय भक्तों को कोरोना टेस्ट करवाने का इंतजाम है। वहीं बाहर से आने वाले को कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। तीर्थ स्थल पर कोरोना के नियमों की पालना के तहत सेनेटराइज, मास्क अनिवार्यता, थर्मल स्क्रेनिंग जरूरी है। श्रद्धालुओं की सेवा में लगे करीब 3000 कार्मिकों को प्रतिदिन जांच करवाने के बाद ही ड्युटी पर लिया जा रहा है। भोजनशाला में भी तमाम इंतजामों का ख्याल है।
सजी है फल-फूल की झांकी
नवरात्रा में माता के दरबार की विशेष झांकी इस बार कोरोना के मद़देनजर रखी है। प्रकृति से जुड़ाव को आधारित रखते हुए फल-फूल और नारियल से यह झांकी तैयार की है। झांकी में सर्वे भवंतु सुखिन: के तहत कोराना से मुक्ति की कामना है। इसमें वैष्णोदेवी माता से जुड़े विभिन्न वृतांतों का भी जुड़ाव है।
ख्यातिनाम गायकों के भजन
अनूप जलोटा, सोनू निगम, लखविंदसिंह लक्खा,अनुराधा पौडवाल सहित ख्यातिनाम भजन गायक इस नवरात्रा में मां के दरबार में भजनों की प्रस्तुतियां दे रहे है जिनको लाइव किया जा रहा है। पूर्व के वर्षों में स्थानीय गायकों को ही सम्मिलित किया जाता था।
यह सेवाएं भी जांच में
यहां पहुंचने के लिए हेलीकाफ्टर, पिट्ठू, घोड़ा, पालकी की सेवाएं है जो पचास प्रतिशत तक शुरू हो गई है। इनमें भी कोरोना के नियमों की पालना करते हुए श्रद्धालुाओं को दर्शन करवाए जा रहे है।
मोबाइल एप श्री माता वैष्णो देवी
श्रद्धालुओं के लिए विशेष मोबाइल एप श्री माता वैष्णोदेवी नवरात्रा में प्रारंभ किया गया है। इसमें प्रतिदिन सुबह-शाम की आरती के दर्शन, यात्रा पर्ची, प्रसाद बुकिंग और भेंट के लिए सुविधा दी है ताकि माता के भक्त नवरात्रा में माता वैष्णोदेवी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा से जुड़े रहे।
नवरात्रा में पूर्ण सुरक्षित दर्शन
नवरात्रा में मां वैष्णोदेवी के दरबार में पूर्णतया सुरक्षित दर्शन का इंतजाम है। 7000 के करीब भक्त प्रतिदिन दर्शन कर रहे है। इस बार मोबाइल एप और लाइव आरती के साथ ही कई विशिष्टताएं शामिल की गई है। फूल-फल व नारियल की झांकी सारे संसार में कोरोना मुक्ति के संदेश से जोड़ी है। श्रद्धालुओं की आस्था है कि मां वैष्णोदेवी सारे संसार को कोरोना से मुक्त करेगी।-रमेश जांगिड़, अध्यक्ष श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड, जम्मू कश्मीर
Source: Barmer News