शहीद पुलिस कर्मियों को किया याद
पुलिस लाईन में शहीद पुलिस दिवस आयोजित समारोह
बाड़मेर के पुलिस लाइन में बुधवार सुबह शहीद पुलिस दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में ड्यूटी के दौरान जान देने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार शर्मा द्वारा पिछले एक साल में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों व पुलिस के शहीद अधिकारियों व जवानों के नामों का पठन किया गया। तत्पश्चात शोक गार्ड द्वारा शहीदों को समाली दी गई। पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा सहित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिकों व शहीद के परिवार जनों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किए गए। तत्पश्चात शहीद मगनाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही पुलिस लाइन में पौध रोपण किया गया। पुलिस शहीद दिवस समारोह में नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक, महावीर प्रसाद शर्मा वृत्ताधिकारी, पुष्पेन्द्र आढा उप अधीक्षक एससीएसटी सेल शहीद जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
Source: Barmer News