बाड़मेर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के आम चुनाव सम्पन्न करवाने को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले में 21 पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के आम चुनाव चार चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे। निर्वाचन की अधिसूचना 4 नवम्बर को जारी की जाएगी।
चार चरणों में चुने जाएंगे जिला परिषद व पंस सदस्य
प्रथम चरण
चौहटन, धनाऊ, रामसर, गडरारोड़ एवं फागलिया
द्वितीय चरण
आडेल, पायला कलां, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी एवं सेड़वा
तृतीय चरण
शिव, बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी एवं बायतु
चतुर्थ चरण
गिड़ा, समदड़ी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा एवं सिवाना
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम
– 9 नवम्बर (अंतिम तिथि) नाम निर्देशन पत्र अपरान्ह 3 बजे तक
-10 नवम्बर प्रात: 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
-11 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आंवटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन
सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान
-प्रथम चरण 23 नवम्बर
-द्वितीय चरण 27 नवम्बर
-तृतीय चरण 1 दिसम्बर
-चतुर्थ चरण 5 दिसम्बर
-मतदान समय: प्रात: 7.30 से शाम 5 बजे तक
-मतगणना जिला मुख्यालय पर 8 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से
प्रमुख/ प्रधान का चुनाव 10 दिसम्बर को
प्रमुख/प्रधान का चुनाव 10 दिसम्बर तथा उप प्रमुख/उप प्रधान का चुनाव 11 दिसम्बर को होगा। उन्होने बताया कि प्रमुख/उप प्रमुख/प्रधान/उप प्रधान के चुनाव के लिए बैठक पूर्वाह 10 बजे होगी एवं 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। सुबह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा अपरान्ह 1 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। अपरान्ह 1 बजे के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे के मध्य कराया जाएगा तथा शाम 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद, जो भी पहले हो मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
Source: Barmer News