बाड़मेर. दीपावली पर बढ़ती लोगों की भीड़ बाजारों में नजर आने लगी है। इसके कारण वाहनों का जमावड़ा भी लगने लगा है। सड़क पर नो-पार्किंग जोन में वाहनों की रेलमपेल से बार-बार जाम लग रहा है। इससे राहगीरों को निकलने तक का रास्ता नहीं मिल रहा है। बाड़मेर की यातायात पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते वाहन सीज करते हुए चालान बनाए।
बाड़मेर पुलिस के पास वाहनों को उठाने की क्रेन नहीं होने के कारण वाहन मालिक बेखौफ होकर सड़क पर निर्धारित स्थान से बाहर तक वाहनों को पार्क कर रहे हैं। शहर के स्टेशन रोड बाजार में दुकानों के बाहर मार्किंग करते हुए स्थान निर्धारित किया गया है। लेकिन लोग वाहनों को सड़क पर पार्क कर रहे हैं। जिससे अव्यवस्था बढऩे लगी है।
अचानक पहुंची पुलिस, वाहन जब्त
पुलिस की लाचरगी यहां नजर आई। वाहन को जब्त तो कर लिया अब उसके कैसे लेकर जाएं। पुलिस ने एक ऑटो चालक में बाइक को डालकर यातायात थाने भेजा। क्रेन के अभाव में पुलिस बहुत ही कम वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई कर पा रही है। जबकि दुकानों के सामने सैकड़ों वाहन नो-पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं।
Source: Barmer News