जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एलएलबी और बीए/बीबीए एलएलबी की परीक्षाएं २० नवम्बर से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के निर्देशानुसार ही विवि परीक्षाएं करवा रहा है और अब परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएगी।
कॉलेज आयुक्तालय ने बुधवार को प्रदेश के समस्त विधि महाविद्यालयों को एक पत्र जारी करके विधि के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी लिखा कि बीसीआई के निर्देशानुसार कोविड-१९ की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाएं आयोजित करवाने के बाद ही डिग्री दी जाएगी अन्यथा प्रवेश निरस्त माना जाएगा।
बीए में २५ हजार थे, अब केवल २ हजार
विवि प्रशासन का तर्क है कि जब परीक्षाएं करवानी ही है तो अभी क्यों नहीं। विवि ने सितम्बर-अक्टूबर में बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करवाई थी। बीए अंतिम वर्ष में तो २५ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बैठे थे, जबकि विधि में २ से ढाई हजार ही परीक्षार्थी ही है। एलएलबी प्रथम वर्ष और बीए/बीबीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 20 नवम्बर से और एलएलबी द्वितीय वर्ष व बीए/बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 नवम्बर से शुरू होगी।
सभी प्रोफेशनल परीक्षाएं होगी
विवि ने केवल स्नातक व स्नातकोत्तर सामान्य स्ट्रीम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को छोडक़र अन्य कक्षाआें को प्रमोट किया है जबकि सभी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं उनकी नियामक एजेंसी के नियमानुसार आयोजित की जा रही है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार फार्मेसी परीक्षाएं, नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन के अनुसार बीएड परीक्षाएं, एआईसीटीई के अनुसार इंजीनियरिंग परीक्षाएं और अब बीसीआई के निर्देशानुसार विधि परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं।
बीए फाइनल का परीक्षा परिणाम दिवाली बाद
विवि ने हाल ही में आयोजित बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम तैयार है, कुछ ही दिनों में आ जाएगा। बीए अंतिम वर्ष का परिणाम दिवाली के बाद आएगा।
‘बीसीआई के निर्देशानुसार एलएलबी की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा।’
प्रो जैताराम बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक, जेएनवीयू जोधपुर
Source: Jodhpur