बालोतरा. राजस्थान उच्च न्यायालय के लूनी नदी से अतिक्रमण हटाने के आदेश पर मंगलवार को प्रशासन ने पहली बार कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोागों का जमावड़ा हो गया। दोपहर तक प्रशासन ने चार स्थानों से अतिक्रमण हटा दिए। कोर्ट के आदेश की पालना को लेकर प्रशासन पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचा। नायब तहसीलदार मूलाराम सोलंकी व आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की गई। जेसीबी हाइड्रो ट्रैक्टर मशीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया।
बिठुजा क्षेत्र से शुरू हुई कार्रवाई
बिठूजा क्षेत्र से शुरू की गई कार्रवाई में कई अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इस बीच उपखंड अधिकारी रोहित कुमार व पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा ने कार्रवाई को लेकर निरीक्षण किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थाना बालोतरा, पचपदरा व सिवाना के अधिकारी तथा जवान व पुलिस लाइन से जाब्ता तैनात किया गया। मौकेपर करीब 120 से अधिक जवान व अधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली।
Source: Barmer News