Posted on

जोधपुर। त्योहार की खुशियों के बीच बासनी हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया में मंगलवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में 8 परिवारों के दीपक बुझ गए। आधा दर्जन से ज्यादा श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को एम्स व मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा से प्रशासनिक जांच करवाने के आदेश दिए हैं।

बासनी पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में दीवारों पर प्लास्टर किए जाने के दौरान दो दीवारें भरभरा कर गिर पड़ी। इसके साथ ही तेज धमाके के साथ भरकम टीन शेड भी धाराशायी हो गया। वहां काम कर रहे करीब दो दर्जन श्रमिक मलबे में दब गए।

पुलिस के अनुसार बासनी थाने से कुछ आगे औद्योगिक क्षेत्र में गुटखे की फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा है। दीवारें बनाकर उस पर भारी भरकम टीन शेड लगाया गया है। दीवारों पर शाम को प्लास्टर का कार्य चल रहा था। इतने में दो दीवारें भर-भराकर नीचे गिर गईं। देखते ही देखते भारी-भरकम टीन शेड भी धराशायी हो गया।

अचानक हुए हादसे से घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। पास-पड़ोस की फैक्ट्रियों से भागकर आए श्रमिकों व अन्य लोगों ने अपने स्तर पर राहत व बचाव कार्य शुरू किए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इनके शव बाहर निकाल कर एम्स पहुंचाए।

एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा दस्ते के जवानों, नगर निगम कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। क्रेन व जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद एक-एक करके 15 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से तीन को एम्स और पांच को मथुरादास माथुर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। छह गम्भीर घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों की कमान सम्भाली।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे की खबर मिलते ही जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों से टेलीफोन पर जानकारी ली और राहत व बचाव कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *