गिड़ा. शहीद प्रेमसिंह सारण की स्मृति में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता की शनिवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य ने रूपरेखा तैयार की। इसमें निर्णय लिया कि आगामी 6 से 8 नवंबर तक कबड्डी प्रतियोगिता शहीद प्रेमसिंह खेल मैदान में होगी।
इसमें कबड्डी के अलावा 20 से 40 साल के लोगों की मैराथन दौड़ व 60 साल से ऊपर के लोगों की कुर्सी प्रतियोगिता होगी। कबड्डी का फाइनल मैच 8 नवंबर को सुबह होगा। उसके बाद मैराथन दौड़ होगी।
कबड्डी में बाड़मेर-जैसलमेर के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एक टीम में एक पंचायत समिति के खिलाड़ी खेल सकते हैं। इस प्रतियोगिता में आईडी के तौर पर आधार कार्ड ही मान्य होगा।
केन्द्र सरकार के निर्णय पर जताई खुशी
– नए उद्योगों की होगी स्थापना
बालोतरा. लघु उद्योग भारती के प्रयास पर केन्द्र सरकार के निर्णय से नगर के संवेदनशील प्रदूषित व गंभीर प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्रों मे रेड व ऑरेन्ज कैटेगरी के उद्योगों की स्थापना एवं विस्तार हो सकेगा।
लघु उद्योग भारती के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों विशेषकर अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाशचन्द के विशेष प्रयासों पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने एक आंशय की अधिसूचना जारी की है।
इसमें एक माह पूर्व भारत के राष्ट्रीय हरित न्यायालय ने देश के 100 संवेदनशील एवं गंभीर रूप से प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्रों मे रेड व ऑरेन्ज कैटेगरी के उद्योगों का विस्तार प्रतिबंधित किया था। इसे लेकर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के पदाधिकारियों को अवगत करवाने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लिया।
25 अक्टूबर को अधिसूचना जारी करके इन 100 संवेदनशील प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्र मे नियमानुसार एवं अपने उत्सर्जन को औद्योगिक वातावरण सृदृढ़ करने के लिए इन सभी उद्योग क्षेत्र मे उद्योग लगाने एवं विस्तार करने की छूट प्रदान की।
उन्होने बताया कि ऐसे उद्योगो की स्थापना के प्रस्तावों को गठित की गयी उच्च स्तरीय समिति के समक्ष अपनी पूरी योजना रखकर अनुमति प्राप्त करनी होगी। इस समिति का नियंत्रण प्रत्येक राज्य के मुख्य सचिव करेंगे। इससे प्रदेश भर के उद्यमियों में खुशी की लहर छा गईहै।
इस पर लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल अध्यक्ष, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के पूर्व सदस्य शांतिलालजी बालड़, बालोतरा इकाई अध्यक्ष्र, पाटोदी नरेश महासचिव अशोक राठी ने खुशी जताते हुए केन्द्र सरकार का आभार जताया।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News