जोधपुर.
मण्डोर थाना पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के मुख्य दरवाजे के पास गत माह साइकिल सवार व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया। उसने कंधे पर लटक रहे बैग को लूटने के लिए हमला किया था।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के अनुसार मण्डोर गार्डन गेट के पास निवासी राजेश सेन पर गत २९ अक्टूबर की रात सीसुब के मुख्य गेट के पास मोटरसाइकिल सवार युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के नेतृत्व में जांच के बाद हमले के मामले में महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने राव कॉलोनी निवासी प्रतापराम (26) पुत्र सोहनलाल राव को गिरफ्तार किया गया। उससे वारदात में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हमले के साथ चाकू से बैग चीरने की थी साजिश
आरोपी ने साइकिल पर ऑफिस घर लौट रहे राजेश के कंधे पर बैग लटका देखा था। जो वह लूटना चाहता था। बाइक पर वह साइकिल के पास पहुंचा और बैग के बेल्ट के पास वार किया। ताकि बेल्ट चीरा लगने से कट जाए और वह बैग लूट सके।
Source: Jodhpur