जोधपुर. सदर कोतवाली थानान्तर्गत किल्ली खाना में आचार्यों का बास में एक वृद्ध ने गोदाम में गमछे से फंदा लगाकर मंगलवार को जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया।
पुलिस के अनुसार किल्ली खाना आचार्यों का बास निवासी नंदकिशोर (65) पुत्र लालचंद अग्रवाल सोमवार रात खाना खाने के बाद सोने के लिए प्रथम मंजिल पर बने कमरे में चले गए थे। पुत्र रामलाल चाय पिलाने के लिए मंगलवार सुबह कमरे में गए तो पिता दिखाई नहीं दिए। छत पर भी नहीं थे। तब परिजन पास स्थित गोदाम में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुत्र ने पड़ोसी की छत से जाकर देखा तो पिता गोदाम में बने कमरे में लोहे की कुंदी से फंदे पर लटक रहे थे।
तब सभी गोदाम में पहुंचे, लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। कार्रवाई के बाद शव मोर्चरी भिजवाया गया। पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया।
Source: Jodhpur