Posted on

गिड़ा. क्षेत्र के जाजवा गांव में शनिवार शाम को पशुओं को पानी पिलाते एक युवक टांके में गिर गया। इस दौरान पास ही खड़े वृद्ध ने उसे साफे के सहारे बचाने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगडऩे से वे स्वयं अंदर गिर गए। हादसे में दोनों की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी अनुसार यहां शाम 5 बजे पोलाराम (20) पुत्र पाबूराम भील पशुओं को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से टांके में गिर गया।

तभी पास खड़े राणपुरी (55) पुत्र मगपुरी निवासी जाजवा ने टांके में अपना साफा फैंका तो युवक उसे पकड़ कर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा।

इस दौरान झटका लगने राणपुरी भी टांके में गिर गए। इसकी सूचना पर गिड़ा थाना एएसआई गोमाराम सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा।

उन्होंने दोनों के शवों को बाहर निकाल बायतु मार्चरी में रखवाया। उनका रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

ये भी पढ़े…

कब्जाशुदा प्लॉट में अनाधिकृत प्रवेश कर तोडफ़ोड़

शिव. उपखंड के भिंयाड़ निवासी एक विवाहिता ने अपने ही गांव के दो दर्जन जनों के खिलाफ कब्जाशुदा भूखंड में अनाधिकृत प्रवेश कर तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के हीरसिंह, चुतरसिंह, नकतसिंह सहित 20-25 जने शनिवार शाम उसके कब्जाशुदा प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से आए।

यहां भूखंड के चारों तरफ लगी पटियां व तार तोड़कर अस्त-व्यस्त कर दी। मना करने पर वे गाली-गलौज करने के साथ मारपीट को उतारू हो गए।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *