बाड़मेर। गिड़ा थाना क्षेत्र के सवाऊ पदमसिंह गांव के पास मंगलवार देर रात बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। बारात रावतसर से उठवालिया (बालेसर) जा रही थी।
थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि रावतसर से जोधपुर उठवालिया जा रही बारात की कार सवाऊ पदमसिंह गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में जीयाराम (60) पुत्र डूंगरदास निवासी रावतसर, गगदास (39)पुत्र मूलदास निवासी रावतसर, जोधदास (20)पुत्र खुमाणदास निवासी रावतसर की मौके पर मौत हो गई।
कार में सवार बालूदास पुत्र ओमप्रकाश, राजूदास पुत्र सजूदास, अशोकदास पुत्र परमदास निवासी रावतसर, हितेश पुत्र गंगदास निवासी सेवाड़ा, रानीवाड़ा घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। दो गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया।
चार बार पलटा वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की तेज रफ्तार होने के कारण पीछे के हिस्से का टायर निकलने से अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे चार बार पलट गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मातम में बदली खुशियां
हादसा होने के बाद घर सहित पूरे गांव में कोहरम मच गया। शादी समारोह की खुशियां अचानक मातम में बदल गई।
Source: Barmer News