जोधपुर. जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में मिशन जीवन रक्षा के तहत जिला प्रशासन को स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने वाले 23 डोनर को आभार पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह ने कहा कि कोरोना की जंग जीतकर ठीक हो चुके लोग प्लाज्मा देने के लिए आगे आएं और कोरोना की जंग लड़ रहे व्यक्ति की जीवन रक्षा का फ र्ज निभाएं। कलक्टर ने सम्मानित करने से पहले प्लाज्मा डोनेट कर चुके लोगों से उनके अनुभव जाने व उनके सुझाव भी सुने। इस मौके एमडीएम के तोफ ीक अहमद, पंकज मेहता, दिलीप सोनी और पांच बार प्लाज्मा डोनर विजय सोनी सहित आए डोनर्स से बातचीत की। एमडीएम के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी व एमजीएच अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा ने बताया कि अब तक 272 व्यक्तियों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है।
ये हुए सम्मानित
जिला कलक्टर ने शाजिद अली, सुनील प्रजापत, डूंगरसिंह, मनीष अग्रवाल, जयप्रकाश, राजेंद्र सिंह, मोहम्मद रमजान, पाली के किशोर सोमनानी, दिनेश राजपुरोहित, भारत, ललित सोलंकी, नितिन जैन, दीपक सिंह गहलोत, रामू, अभिषेक सिंघवी, मनीष डूगासी, रमेश सिंह, विकास माथुर, मोहम्मद तोफ ीक, सुरेश बोहरा, हितेश मूथा, दिलीप सोनी व पंकज मेहता को सम्मानित किया।
इन्होंने किया प्लाज्मा डोनेट
शहर में शनिवार को एमडीएम ब्लड बैंक में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा चलाए जा रहे मिशन जीवन रक्षा के तहत 16 कोरोना पॉजिटिव रह कर ठीक हो चुके लोगों ने अपना प्लाज्मा कोरोना मरीजो के लिए दिया। इसमें ललित सोलंकी, मोहम्मद तोफ ीक, एमटीएम ब्लड बैंक, अशीष सिंह, आकाश जोशी, कुलदीप, किशन पालीवाल, गोपालराम, हेमंत सांखला, विवेक शर्मा, आशीष मैथ्यूज, अभिशेष व्यास, आसीफ, विजय सोनी, दिलीप, रविंद्र व सागर ने प्लाज्मा डोनेट किया। एमडीएमएच टीम से डॉ. खेमराज, ललित सोलंकी, मोहम्मद तोफ ीक, राजेंद्र व निर्मल ने प्लाज्मा लेने में सहयोग दिया। एमजीएच अस्पताल ब्लड बैंक में शनिवार को गर्वित मेहता, अशोक व महावीर ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया।
Source: Jodhpur