Posted on

बाड़मेर। सिणधरी उपखंड क्षेत्र के कोशलू गांव के पास जलदाय विभाग के बोरवेल में 4 दिन बाद धमाके के मंगलवार देर रात धमाके के साथ फिर बोरवेल से आग निकलने शुरू हो गई।
पूर्व गैस रिसाव होने होने से आग लगने लगी जिसे ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत करवाया। प्रशासन ने बोरवेल पर मात्र केवल एक पाइप लगाकर छोड़ दिया। लेकिन मंगलवार देर रात धमाके के साथ फिर से बोरवेल में गैस रिसाव शुरू होने के कारण आग भभक गई। जानकारी के अनुसार बोरवेल से जहरीला गैस का भी रिसाव हो रहा है लेकिन प्रशासन ने गैंस रिसाव रोकने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया।
लगातार बढ़ रही आग
बोरवेल से गैस रिसाव के कारण आग लगातार बढ़ रही जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों को डर है की कहीं अगर गैस का रिसाव धमाके के साथ हुआ है जो बढ़ जाता है तो ब्लास्ट व आग ज्यादा फैलने का भी खतरा बना हुआ है
प्रशासन के पास नहीं पुख्ता प्रबंध
बोरवेल में आग लगातार बढ़ रही है प्रशासन ने तीन दिन पूर्व एक बार मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया और एक पाइप लगाकर छोड़ दिया। लेकिन आग फिर से धधक गई है। लेकिन प्रशासन के पास आग पर काबू पाने के लिए कोई प्रबंध नहीं है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *