Posted on

बिलाड़ा (जोधपुर). नगरपालिका चुनाव में 66 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए हैं। इनमें से कई ने राजनीतिक पार्टी के अलावा, निर्दलीय रूप में तथा कई पर्चों में प्रस्तावकों की संख्या कम पाने, शपथ पत्र अपूर्ण मिले। इनमें कई प्रत्याशियों ने अपने राजनीतिक दल के पर्चे में चुनाव चिह्न सही नहीं लिखा। अब 103 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे है।

रिटर्निग अधिकारी रामचंद्र खटीक के अनुसार अभ्यर्थी अपना नाम 3 दिसम्बर अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकेंगे। 4 दिसम्बर को सभी राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन कर उसकी सूची जन साधारण के लिए चस्पा कर दी जाएगी।

चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर सकेंगे। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी अपने हॉर्डिंग्स, बोर्ड आदि जिस मकान या सरकारी प्रतिष्ठान पर लगाएंगे उस मकान एवं प्रतिष्ठान के संरक्षण से लिखित में स्वीकृति लेनी आवश्यक होगी।

बिछी चुनावी चौसर

राजनीतिक दलों में 35 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकृत हैं तथा 32 प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से अधिकृत हैं, जिनकी सूचियां दोनों राजनीतिक दलों की और रिटर्निग अधिकारी को सौंपी जा चुकी है, इनके अलावा अब 36 अभ्यर्थी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में डटे हैं।

संभव है नाम वापसी के दौरान दोनों राजनीतिक दलों की ओर से निर्दलीय प्रत्याशियों की मान मनुहार कर अपने पक्ष में नाम वापस लिवा सकते है। उसके पश्चात तीन दिसम्बर तीन बजे के पश्चात सही रूप से चुनाव मैदान मे डटे रहने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

चुनावी पार्टियों का प्रशिक्षण आज

रिटर्निंग अधिकारी रामचंद्र खटीक के अनुसार नगरपालिका के 35 वार्डों में चिह्नित किए 64 मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न चुनाव के लिए बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र आइटी आई परिसर में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी ने 64 मतदान केन्द्रों में से 6 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 12 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया है। इन सभी केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जाएगा साथ ही नगरपालिका क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुलिस जवान रूटमार्च भी करेंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *