जोधपुर.
ड्यूटी लगाने को लेकर उपजे विवाद में पुलिस स्टेशन शास्त्रीनगर के हेड मोहर्रिर यानि एचएम और हेड कांस्टेबल के बीच गाली-गलौच का एक ऑडियो शुक्रवार को वायरल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शास्त्रीनगर थाने के हेड कांस्टेबल ने गत २७ नवम्बर को थाने के अन्य अधिकारी व जवानों के साथ ही एक अन्य हेड कांस्टेबल की ड्यूटी भी लगाई थी। वह हेड कांस्टेबल पूर्व से उसी ड्यूटी में था। एचएम के ड्यूटी को लगातार करने से वह आवेश में आ गया। उसने एचएम को फोन लगाया और गाली-गलौच शुरू कर दी, अपशब्द कहे।
बुखार होने के बावजूद ड्यूटी लगाने का आरोप
ड्यूटी लगाने से गुस्साए हेड कांस्टेबल ने एचएम को फोन कर बुखार से पीडि़त होने की बात कही। उसने गाली-गलौच व अधिकारियों को शिकायत करने व मारने की धमकी तक दे डाली। जवाब में एचएम ने भी उसे फटकार लगाई और बुखार होने पर छुट्टी लेने की सलाह दे डाली।
इनका कहना…
‘ड्यूटी लगाने के विरोध में गाली-गलौच करने संबंधी ऑडियो के बारे में ध्यान आने पर एसीपी को जांच करने के लिए कहा गया है। कार्रवाई की जाएगी।Ó
उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर।
Source: Jodhpur