जोधपुर. देवनगर थाना पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर ८ में राह चलती महिला से पर्स लूट के मामले में दो युवकों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सोने के आभूषण व मोबाइल बरामद किया।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि गत २० नवम्बर को मोनिका पत्नी अंकित माथुर गत २० नवम्बर को सेक्टर ९ स्थित ज्वैलर्स शोरूम से खरीदारी कर पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में मोपेड सवार दो युवकों ने महिला के हाथ से पर्स लूट लिया था। जिसमें सोने की दो अंगूठियां, कानों की बाली, एक मोबाइल, क्रेडिट कार्ड व दो हजार रुपए थे। इस मामले में कमला नेहरू नगर द्वितीय विस्तार योजना निवासी सोहैल खान पुत्र अशफाक व शहजाद पुत्र मोहम्मद रियाज को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया गया। इस दौरान आरोपियों की निशानदेही से सोने की चार अंगूठियां व सोने की बाली व मोबाइल बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गत दिनों प्रतापनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। देवनगर थाना पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर ८ में राह चलती महिला से पर्स लूट के मामले में दो युवकों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर सोने के आभूषण व मोबाइल बरामद किया।
Source: Jodhpur