Posted on

बाड़मेर पत्रिका.
60 साल में ग्यारह बार प्रमुख बनाने में सफल रही कांग्रेस के लिए इस बार भाजपा महामुकाबला में आ गई है। 18-18 की बराबरी में खड़े दोनों दलों के बीच में उम्मीद का इक्का रालोपा के उम्मेदाराम बन गए है। गुरुवार को जिला प्रमुख का महामुकाबला होगा।
जिला परिषद के नतीजे मंंगलवार को आने के बाद रोमांच बढ़ गया। कांगे्रस व भाजपा दोनों ही दलों ने एक-एक सदस्य को बाड़ेबंदी में ले लिया और इन पर सख्त पहरा कर दिया गया। संगठन और बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई।
दोनों दलों के प्रमुख दावेदार
कांग्रेस- गफूर अहमद, महेन्द्र चौधरी, उगमङ्क्षसह
भाजपा- रूपसिंह राठौड़, राजाराम भादू, नरपतराज मूढ़
जैसलमेर बना फिर बाड़ाबंदी का गढ़
जैसलमेर एकबार फिर किलाबंदी का गढ़ बन गया है। यहां पर कांग्रेस-भाजपा के पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों को बाड़ेबंदी में रखा गया है। सम,जैसलमेर और निकटवर्ती इलाकों में पहुंचे सदस्यों के इधर-उधर नहीं होने पर पूरी नजर रखी गई। हालांकि कई सदस्यों ने मोबाइल ऑन भी रखे है।
आज आएंगे सामने
गुरुवार सुबह 10 बजे जिला परिषद का महामुकाबला शुरू होगा। गुरुवार को ये सदस्य सामने आएंगे। दोनों दलों ने अपने-अपने नेताओं को पक्ष में ले लिया है लेकिन इनके लिए भीतरघात और अन्य आशंकाओं को लेकर भी पूरा ध्यान रखा गया है।
इतिहास:
बाड़मेर में अब तक बने 11 जिला प्रमुख
बाड़मेर जिले में वर्ष 1959 के बाद अब तक 11 जिला प्रमुख बने है। जिसमें दो बार लाधुराम विश्रोई को उप प्रमुख को जिला प्रमुख का कार्यभार दिया गया था। दरअसल, जिला प्रमुख मेहराराम के निधन के बाद व गंगाराम चौधरी के विधायक बनने पर उप प्रमुख लाधुराम विश्रोई को कार्यभार दिया गया।
हर बार जातिगत फैक्ट रहा हावी
बाड़मेर जिले में परम्परागत वोट बैंक में कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही है। साथ जातिगत फैक्ट हावी होने पर कांग्रेस जिला प्रमुख पद पर काबिज होने में लगातार 60 साल से सफल रही। इस बार कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक खिसक गया और भाजपा भारी पड़ गई।
बारहवें जिला प्रमख का चुनाव आज
जिला प्रमुख – कार्यकाल
वृद्धिचंद जैन – 1959 से 1965
गंगाराम चौधरी – 1965 से 1977
मेहराराम चौधरी – 1982 से 1985
लाधुराम विश्रोई – 1985 से 1968
राणा भवानीसिंह – 1988 से 1991
बालाराम चौधरी – 1995 से 2000
गंगाराम चौधरी – 2000 से 2003
लाधुराम विश्रोई – 2003 से 2005
मदन कौर – 2005 से 2010
मदन कौर – 2010 से 2015
प्रियंका मेघवाल – 2015 से 2020

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *