जोधपुर.
राइकाबाग रोडवेज बस स्टैण्ड की पार्र्किंग में मोटरसाइकिल खड़ी कर गायब होने वाले कांस्टेबल का गुरुवार को चौथे दिन भी कोई पता नहीं लग सका। अवकाश पर होने के बावजूद ड्यूटी पर जाने का बताकर घर से निकले कांस्टेबल की तलाश में पुलिस ने एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से कायलाना झील में तलाश करवाई, लेकिन वह नहीं मिला।
उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि मण्डोर में खोखरिया बेरा की पाल निवासी कांस्टेबल शेरसिंह पुत्र खेम सिंह गहलोत का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राज्य के सभी जिलों में उसकी फोटो भेजकर तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के मार्फत भी मदद ली जा रही है।
उसने छह से ग्यारह दिसम्बर तक अवकाश लिया था। फिर सात दिसम्बर की सुबह ड्यूटी पर जाने का बता घर से निकला था। दोपहर 12 बजे उसकी मोबाइल लोकेशन कायलाना झील के पास आई थी। दोपहर तीन बजे उसने सोजती गेट से एक नोट घर के लिए स्पीड पोस्ट किया था। जिसमें उसने करोड़ों रुपए का कर्जा होने से जान देने का उल्लेख किया था। इसके बाद उसने घर फोन कर चाबी लगी मोटरसाइकिल रोडवेज बस स्टैण्ड छोडऩे की जानकारी देकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था।
पुलिस का कहना है कि उसने करोड़ों रुपए कर्जा ले रखा था। जिसके चलते वह परेशान होकर गायब हुआ है। वह पुलिस कमिश्नर के बंगले में बागवानी करता था।
Source: Jodhpur