Posted on

अमित दवे/जोधपुर. दीपावली पर जोधपुर के उद्योगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। शहर में रेड व ऑरेंज कैटेगिरी के उद्योगों के विस्तार के साथ इस श्रेणी के नए उद्योगों की स्थापना भी हो सकेगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आदेश जारी कर रेड व ऑरेंज कैटेगिरी के उद्योगों की स्थापना व विस्तार का रास्ता खोल दिया है। इससे अब इस श्रेणी के उद्योगों के विस्तार के साथ नए उद्योग भी लग सकेंगे।

रेड कैटेगिरी में प्रमुखतया जिन उद्योगों में पानी का उपयोग होकर प्रदूषित पानी निकलता है। वही ऑरेंज में एयर पॉल्यूशन, सीमित मात्रा में पानी डिस्चार्ज वाले उद्योग शामिल है।दरअसल केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कॉम्प्रिहेन्सिव एनवायरमेंटल पॉल्यूशन इंडेक्स (सीइपीआइ)-2019 राष्ट्रीय सर्वे कराया गया था। जिसमें देश के 100 संवेदनशील व गंभीर रूप से प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्रों में रेड व ऑरेन्ज कैटेगरी के उद्योगों की गंभीर स्थिति बताई गई।

इसमें जोधपुर भी शामिल था। इसके बाद एनजीटी ने गत 10 जुलाई को सभी 100 औद्योगिक क्षेत्रों में विस्तार व स्थापना पर रोक लगा दी थी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से तय की गइ शर्तो व मानदण्डों के अनुसार इन उद्योगों की स्थापना व विस्तार के लिए अनुमति मिलेगी। उद्यमी को यह अनुमति राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी।

लघु उद्योग भारती ने किए प्रयास
आर्थिक मंदी के दौर में नया उद्योग नहीं पनपेगा तो रोजगार सृजन कैसे होगा। इसके लिए लघु उद्योग भारती के विशेष प्रयास रहे। लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय पर्यावरणमंत्री प्रकाश जावडेकर व केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के पदाधिकारियों से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए बारम्बार ज्ञापन दिए।
शांतिलाल बालड़, अंचल अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती जोधपुर

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *