Posted on

जोधपुर। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब जनरल टिकट भी उपलब्ध होंगे। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार जोनल रेलवे को टिकट घरों से टिकट जारी करने के संबंध में निर्णय का अधिकार दिया है। जोनल रेलवे वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनें और संबंधित क्षेत्र की परिस्थिति के अनुसार इससे जुड़ी तिथि जारी करेंगे। यात्रियों को शारीरिक दूरी के साथ जनरल टिकट के साथ सफ र के लिए भी जोनल स्तर पर ही दिशानिर्देश जारी होंगे।

रेलवे बोर्ड ने जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे स्टेशन के अलावा शहर की दूसरी जगहों पर संचालित जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा से भी यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।

ट्रेन की चपेट से महिला की मृत्यु
जोधपुर. सालावास रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट से अज्ञात महिला की मृत्यु हो गई। शिनाख्त के अभाव में शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि सालावास रेलवे स्टेशन से एक किलो हनवंत रेलवे स्टेशन की तरफ रेलवे ट्रैक पर बुधवार रात डेढ़ बजे एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई थी। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतका की उम्र ५०-६० वर्ष, बाल सफेद है। उसने लाल ब्लाउज, लाल लहंगा व ओढऩा पहन रखा है। उसके दाहिने हाथ में चांदीनुमा कड़ा व नाक में लोंगनुमा फीणी पहनी हुई है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *