बाड़मेर. जिले में पिछले चार-पांच दिन से संक्रमितों में आई कमी बुधवार को एक बार फिर बढ़ गई। जिले में एक साथ 32 नए केस मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 5254 पर पहुंच गई। वहीं मौतों का ग्राफ भी ऊपर चढ़ते हुए 72 पर पहुुंच गया है।
जिले में पिछले दिनों सादी का सीजन और चुनाव पूर्ण होने के बाद अब संक्रमितों का ग्राफ फिर से चढ़ा है। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में पॉजिटिव की संख्या में कमी आई थी। लेकिन अब फिर से संक्रमण बढऩे की आशंका है।
17 भर्ती, 142 होम आइसोलेट
सीएमएचओ के अनुसार जिले में कुल 159 कोरोना केस बुधवार को एक्टिव थे। जिनमें से 17 संक्रमित कोविड केयर सेंटर्स पर भर्ती है। वहीं 142 होम आइसोलशन पर चल रहे हैं। इसी तरह 6 संक्रमित जोधपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है।
दिसम्बर में अब तक 9 मौतें
बाड़मेर में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 72 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। दिसम्बर में अब तक 9 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है।
Source: Barmer News