Posted on

जोधपुर.
पुलिस स्टेशनों व अन्य कार्यस्थलों पर कार्यप्रणाली व कुशलता की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गत दिनों चलाए गए डेकॉय ऑपरेशन में अवैध वसूली करने पर एक कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया। वहीं, ईमानदारी दिखाने वाले एक अन्य कांस्टेबल को पुरस्कृत करने का निर्णय किया गया। वहीं, कार्रवाई के प्रति अनियमितता पाए जाने पर तीस पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के आदेश पर गत दिनों कमिश्नरेट में इंटरसेप्टर, हाइवे मोबाइल, चेतक और सारे नाकों पर तैनात पुलिस व यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली व सतर्कता की जांच कराई गई। दस जगह डेकॉय यानि फर्जी परिवादी भेजे गए। इन डेकॉय ने सारण नगर नाका, फिदूसर चोपड़, ८ मील नाका, डीपीएस सर्किल, झालामण्ड सर्किल, गोरा होटल के पास, आखलिया चौराहा, जालोरी गेट, अरोड़ा सर्किल, जैसलमेर बाइपास (राजीव गांधी नगर थाना से चोखा गांव के बीच) दिन व रात में डेकॉय ऑपरेशन किया गया।
उच्चाधिकारियों के आदेश पर फर्जी पीडि़त व्यक्ति ने इन जगहों पर पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच की। इस दौरान तीस पुलिसकर्मी अनियमितता बरतते पकड़े गए। मण्डोर नाका पर अवैध वसूली करने वाले कांस्टेबल जगदीश को निलम्बित कर दिया गया। वहीं, झालामण्ड सर्किल पर तैनात कांस्टेबल मनीष ने ईमानदारी का परिचय दिया। जिसके फलस्वरूप उसे पुरस्कृत किया जाएगा।

भविष्य में होंगे डेकॉय ऑपरेशन
आमजन को बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देने व कार्यप्रणाली मुहैया करवाने के लिए डेकॉय ऑपरेशन कराया गया। भविष्य में भी डेकॉय भेजकर जांच की जाएगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *