Posted on

जोधपुर. इंडियन ऑयल ने अपने नए प्रोडक्ट ‘छोटू’ के नाम से सोमवार को 5 किलो का सिलेण्डर बाजार में उतारा। इसे सिर्फ एक पहचान पत्र दिखाकर खरीदा जा सकता है। सिलिंडर के नए कनेक्शन को मात्र 1347.50 रुपए में खरीदा जा सकेगा। रीफि़ल 403.5 रुपए में उपलब्ध होगी।

इंडियन ऑयल के मुख्य संभागीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह ने बताया कि छोटू की खरीद पर बीमा कवरेज मिलेगा। यह इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा। इसका लक्ष्य विद्यार्थी एवं प्रवासी मजदूर है जिनके पास आवास प्रमाण पत्र नहीं होते हैं। इसके अलावा एलपीजी एक्स्ट्रा तेज़ सिलेण्डर भी लॉन्च किया गया। एक्स्ट्रा तेज़ सिलेंडर 19 किलो और 47.5 किलो में है और दाम भी उतने ही रहेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान एलपीजी फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत व इंडियन ऑयल के कई अधिकारी उपस्थित थे।

इंडियन ऑयल ने अपने नए प्रोडक्ट ‘छोटू’ के नाम से सोमवार को 5 किलो का सिलेण्डर बाजार में उतारा। इसे सिर्फ एक पहचान पत्र दिखाकर खरीदा जा सकता है। सिलिंडर के नए कनेक्शन को मात्र 1347.50 रुपए में खरीदा जा सकेगा। रीफि़ल 403.5 रुपए में उपलब्ध होगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *