बाड़मेर. नागौर के हाउसिंग बोर्ड से बुधवार रात को चोरी हुई लग्जरी कार गुरुवार दोपहर में बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र में पायला कलां पचायत समिति के पास मेगा हाइवे पर सड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार स्कार्पियो सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। चोरों ने गाड़ी की पहचान छुपाने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगा दी। पुलिस ने जांच की तो चेसिस नंबर से पता चला कि वाहन का पंजीयन तो नागौर का है।
पायला पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सांचौर की तरफ जा रहे ट्रेलर को सामने से आ रहे स्कार्पियो के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गलत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो में सवार 2 लोग घायल हो गए । दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्कार्पियो चालक व एक अन्य साथी कार छोड़कर मौके से भाग गए।
इंजन व चेसिस नंबर से चला गाड़ी के पंजीयन का पता
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर नंबर प्लेट के अनुसार जानकारी जुटाई। नंबर प्लेट फर्जी होना मिलने पर चोरी के संदेह के चलते इंजन व चेसिस नम्बर से पता किया तो नागौर जिले का पंजीयन मिला। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस चोरी के आरोपियों की तलाश कर रही है।
Source: Barmer News