Posted on

जोधपुर.
उदयमंदिर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से दूसरों की जमीन का मालिक बन आमजन से लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी के इक्कीस मामले दर्ज हैं।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि प्रकरण में जैसलमेर के फलसूण्ड थानान्तर्गत जालोड़ा निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र जालमसिंह को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ जमीन की धोखाधड़ी से जुड़े २२ मामले दर्ज हैं। उसे शास्त्रीनगर की सिंधी कॉलोनी निवासी वीरसिंह पुत्र सरजीतसिंह की ओर से दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महेन्द्र सिंह ने करणी एनक्लेव योजना को खुद की बताई थी। फर्जी दस्तावेज से वीरसिंह को एक भूखंड का बेचान चार लाख रुपए एेंठ लिए थे।
बार-बार आग्रह के बावजूद आरोपी ने वीरसिंह के नाम भूखण्ड की रजिस्ट्री नहीं करवाई थी। आरोपी महेन्द्रसिंह ने अन्य साथियों के साथ मिलकर डग्गाराम नाम से भूखण्ड का फर्जी पट्टा बनवाया था। डग्गाराम से बेचान इकरारनामा तैयार कराए गए थे। महेन्द्रसिंह को उदयमंदिर थाना पुलिस ने गत २३ दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *