जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों में ठेका, विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे ठेका कार्मिकों ने राज्य सरकार तक कॉलेज से उनके नाम नहीं भेजे जाने के विरोध में सोमवार को कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी। ठेका कार्मिकों का कहना है कि राज्य सरकार उन्हें संविदा व नियमित करना चाह रही है, लेकिन डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से नामों की सूची तक नहीं भेजी जा रही है। वहीं बड़ी संख्या में कार्मिकों का प्रदर्शन देख डाटा एंट्री ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजपालसिंह का दोपहर में जयपुर तबादला कर दिया गया। जबकि पूर्व में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत जयपुर ने प्रमुख शासन सचिव को इन कार्मिकों को नियमित करने व संविदा पर करने के लिए ज्ञापन दिया था, जिसके बाद सरकार ने ये सूची मांगी। इस दौरान ठेके पर लगे अस्पतालों में समस्त कैटेगरी के लोग प्रदर्शन पर उतर आए। प्रदर्शन में डाटा एंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर्स, टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ऑक्सीजन प्लांट कर्मचारी, हैल्पर, वार्ड ब्वॉय, स्वीपर समस्त ठेकाकर्मी प्रदर्शन में शामिल थे। सुबह सभी ने प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा से बातचीत की। डॉ. मीणा ने आश्वस्त किया कि दो दिन के भीतर सभी के नाम राज्य सरकार को भिजवा दिए जाएंगे। सभी कार्मिकों ने कहा कि कंपनी के दबाव में आकर अध्यक्ष तेजपाल पर कार्रवाई हुई है, तेजपाल का तबादला निरस्त किया जाए।
Source: Jodhpur