Posted on

जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही बुधवार को सूर्यनगरी में भयंकर कोहरा और कडाक़े की सर्दी रही। सूरज के क्षितिज पर चढऩे के साथ ही पौ फटा और आसमां में छाई ओस की बूंदे जमीं पर उतरने लगी। सुबह 8 से लेकर 8.10 बजे तक शहर में घना कोहरा हो गया। सुबह-सुबह सैर सपाटे निकलने वाले लोगों और स्पोट्र्समैन को एकबारगी विश्वास ही नहीं हुआ कि एकदम से वे सफेद बादलों से चारों तरफ से घिर गए हैं। आधे घण्टे तक मनाली सा मौसम रहा। शहरवासियों ने मौसम का मजा उठाने के लिए अपने मोबाइल से कई सेल्फियां लेकर सोशियल मीडिया पर शेयर की। जो लोग इस दरम्यान सो रहे थे, वे फोटो में ही जोधपुर का नजारा देखकर रोमांचित हो उठे। कइयों को देर तक सोते रहने का मलाल भी हुआ। सुबह 8.40 से घना कोहरा छंटने लगा और अगले दस मिनट में मध्यम स्तर पर आ गया।

50 मीटर के बाद दिखाई देना बंद, चालक भी एकदम से घबरा गए
सूर्यनगरी में एक अरसे बाद सुबह 8 से लेकर पौने नौ बजे के मध्य घना कोहरा रहा। सुबह मौसम लगभग साफ जैसा था। मौसम विभाग ने अलसुबह 5.30 बजे दृश्यता 93 प्रतिशत रिकॉर्ड की यानी आधा से एक किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था, लेकिन सुबह 8.30 बजे दृश्यता 91 पर आ गई यानी 50 मीटर से आगे देख पाना संभव नहीं था। इस दौरान हवा में आद्र्रता 100 प्रतिशत थी। सडक़ पर एकदम से घना कोहरा आ जाने से कई वाहन चालक घबरा गए। अचानक से वाहनों की हैडलाइटें और फॉग लाइटें लगानी पड़ी। साठ की स्पीड में चल रहे वाहन 30-35 की स्पीड में आ गए। रेलवे ट्रेक पर दौड़ रही ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई।

8 डिग्री गिरा पारा, तेज सर्दी
शहर में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंगलवार को 15.6 डिग्री था। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही पारा धड़ाम से नीचे आया। कड़ाके की सर्दी के कारण सुबह-सुबह लोगों की धूजणी छूट पड़ी। दोपहर तक कोहरा व बादल छाए रहे। दोपहर बाद आसमां साफ होने से धूप निकली और शहरवासी गुनगुनी धूप का सेवन करने के घर के बाहर चबूतरे पर और छतों पर पहुंचे। शहर में दोपहर में पारा 21.5 डिग्री रहा।

आगे क्या
– गुरुवार को भी कोहरा रहेगा।
– शुक्रवार शाम से बादलों की हल्की आवाजाही होगी।
– शनिवार को बादलों के कारण तापमान में वृद्धि होगी।
– रविवार को बादल छंटने शुरू होंगे।
– अगले सप्ताह फिर से तेज सर्दी रहेगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *