जोधपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने गुरुवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का अवलोकन किया। गहलोत ने अन्तरराष्ट्रीय व आइपीएल मैच कराए जाने की संभावनाओं को देखते हुए स्टेडियम के विकास के लिए बारीकी से निरीक्षण कर जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), जिला प्रशासन व आरसीए पदाधिकारियों से चर्चा की। गहलोत ने बताया कि आरसीए द्वारा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से बैठक कर बजट की मांग की गई थी, जिस पर 9 करोड का बजट स्वीकृत हुआ था। इसके साथ ही जेडीए द्वारा इसके विकास की इच्छा जताई है और जेडीए द्वारा अपने स्तर पर करीब ७.५० करोड़ रुपए का काम कराया जाएगा। कुल मिलाकर जेडीए द्वारा ७.५० करोड व 9 करोड रुपए यूडीएच मंत्री द्वारा सेक्शन किए गए थे उसके तहत अब 16.50 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम का विकास कार्य होगा।
गहलोत ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा यहां पर टीम प्लेयर्स को बुलाकर प्रेक्टिस कैंप चालू करने का वादा किया। इससे पहले उन्होंने 6 महीने में काम पूरा होने की उम्मीद जताई। गहलोत के साथ शहर विधायक मनीषा पंवार, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह जेडीए कमिश्नर कमर चौधरी, आरसीए के सलाहकार जीएस संधू व आरसीए पदाधिकारी साथ थे ।
कांग्रेस सरकार ने मैच के लिए प्रयास किए
वैभव ने बताया कि वर्ष 2008 से 2013 में कांग्रेस सरकार द्वारा यहां अन्तरराष्ट्रीय मैच कराने की कोशिश की गई थी कि यहां मैच आ सके और इस बार भी प्रयास किए जा रहे है।
जेडीए ने नक्शा व प्लान बताया
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के उन्नयन व पुनरूद्धार कन्सलटेंट अखिलेश मित्तल ने स्टेडियम के प्रारूप को नक्शे पर बताया। जिसमें मुख्य रुप से साउथ पवेलियन, पिच व मैदान पुनरूद्धार, बीसीसीआई के मानदण्डों के अनुसार विद्युतीकरण, साउथ पवेलियन में ग्राउण्ड फ्लोर पर खिलाडिय़ों के हॉल, डायनिंग एरिया, मेडिकल सेंटर के साथ कैटरिंग व्यवस्था की जाएगी। प्रथम फ्लोर पर हेल्थ क्ल्ब, डायनिंग एरिया, जिम, विचार विमर्श रूम, मैच रेफ री रूम, अम्पायर रूम, स्कोरर रूम की व्यवस्था होगी। द्वितीय तल पर विशिष्ट अतिथियों के बैठने, थर्ड अम्पायर कक्ष तथा डायनिंग क्षेत्र की व्यवस्था की जाएगी। मैदान की खुदाई कर नई मिट्टी बिछाना, घास लगाना व 3 से 5 पिचों का निर्माण, दर्शकों की सुविधा के लिए करीब 20 हजार प्लास्टिक की कुर्सिया लगाए जाने,आमजन व दर्शकों के लिए प्रसाधन, पीने का पानी व अन्य सुविधाओं के बारे में बताया।
ज्ञापन सौपा
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने जेएनवीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सांकड़ा के नेतृत्व में आरसीए अध्यक्ष गहलोत को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पदों पर रिक्त पड़े स्थान पर शारीरिक शिक्षक भर्ती निकालने का ज्ञापन सौंपा गया।
Source: Jodhpur