जोधपुर. मारवाड़ में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ शुक्रवार को भी तेज सर्दी रही। जोधपुर में जहां तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद ठंडी हवा के झोंकों ने लोगों को ठिठुराए रखा वहीं जैसलमेर में रात का पारा 4.5 डिग्री तक पहुंच जाने से वहां कड़ाके की सर्दी रही। फलौदी में पारा 7.2 और बाड़मेर में 8.2 डिग्री रहा। माउंट आबू 2 डिग्री पर ठिठुरा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की हल्की से लेकर भारी आवाजाही होगी। इस दौरान जोधपुर में सूरज और बादलों की लुकाछिपी के बीच तेज रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है। हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जिसके कारण दिन में जाड़े का असर बढ़ जाएगा।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही शहर में चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी पूर्वी ठंडी हवा चल रही थी, जिसके कारण सुबह-सुबह ही लोग ठिठुर पड़े। दिन चढऩे के साथ हवा की रफ्तार बढ़ती गई। दिन में कई बार 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के झोंके महसूस किए गए। मौसम में 90 प्रतिशत नमी और हवा के कारण दिनभर सर्दी का एहसास बना रहा। धूप में भी ठंडी हवा के झोंके धूजणी छुड़ा रहे थे। दोपहर में तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम बना रहा।
फलौदी में दिन का तापमान 22.8, जैसलमेर में 20.6 और बाड़मेर में 23.5 डिग्री रिकॉर्ड किया।
Source: Jodhpur